गणपती बाप्पा मोरया
गणपती बाप्पा मोरया
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
शिव गौरी के दुलारे,
देवों में देव गणेश हमारे,
वेदव्यास ने वाचा ग्रन्थ महाभारत,
तुमने एक दांत से अपने लिखा दिया महाभारत,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
तुमसे आए हर घर में हर्ष और वैभव,
तुमसे आए हर बुद्धि में ज्ञान,
तुम रिद्धि सिद्धि स्वामी,
तुम्हें प्यारी मुष्क सवारी,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
इस बार सब दुख दर्द हमारे तुम हर लेना,
हर कष्ट हर आँसू तुम मिटा देना,
मेरे अंधेरों में तुम मेरे उजाले बने हो,
मैं जब जब हुई कमजोर तुम मेरी हिम्मत बने हो,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
हर काज ले कर तुम्हारा नाम शुरू किया है,
हर सुख
दुख में तुम्हारा ही नाम लिया है,
नहीं पता की तुम हो भी की नहीं,
किसी ने तुम्हें कभी देखा ही नहीं,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
पर मैंने आस्था की आंखों से तुम्हें देखा है,
एक ऊर्जा से बन कर तुमने हर राह पर मुझे संभाला है,
तुम्हारे व्यक्तित्व ने बहुत कुछ मुझे सिखाया है,
टूटना नहीं परिस्थितियों के आगे ये मुझे तुमने सिखाया है,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
दिन चतुर्थी घर हम लाए तुम्हे,
मोदक लड्डू का भोग तुम्हे लगाए,
सच्ची आस्था और प्रेम से जो पूजे तुम्हें,
दुख उसके सभी दूर हो जाए,
विघ्न हर्ता गजराज आज आप है पधारे,
खुशियों से भर देना जीवन को हमारे,
बिन तुम्हारे कोई काज ना हो,
तुम्हारा नाम ले कर हर दिन की शुरुआत हो,
नाता तुमसे मेरा कभी छूटे नहीं,
हर साल आना तुम कभी भूलना नहीं,