STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

3  

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

गंगा दशहरा

गंगा दशहरा

1 min
233

गंगा दशहरा, को गंगावतरण भी कहते है|

ये एक हिंदू त्योहार है जिसमे गंगा के

अवतार (अवतरण) का जश्न मनाया जाता है।


हिंदुओं द्वारा यह माना जाता है कि

पवित्र नदी गंगा इसी दिन स्वर्ग से

पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।


गंगा दशहरा हिंदू कैलेंडर माह ज्येष्ठ के

वैक्सिंग चंद्रमा (शुक्ल पक्ष) की

दशमी (10 वें दिन) को होता है।


त्योहार का उत्सव दस दिनों तक चलता है,

जिसमें इस पवित्र दिन से पहले के

नौ दिन भी शामिल हैं|


इस त्यौहार मैं भक्त गंगा तट पर

इकट्ठा होते हैं और आरती करते हैं|

मान्यता है की इस दस दिन नदी में

डुबकी लगाने से भक्त शुद्धि की स्थिति

में आ जाता है और किसी भी

शारीरिक बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है।


पटना में, गांधी घाट पर

पुजारियों द्वारा शाम को

एक भव्य आरती की जाती है

और अदालत घाट पर गंगा नदी को

1100 मीटर की माला अर्पित की जाती है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics