ग़लत है
ग़लत है
बच्चे को पैदा करना सही है
बच्ची को पैदा करना ग़लत।
बच्चे का स्कूल जाना सही है
बच्ची का स्कूल जाना ग़लत।
बच्चे का जन्मदिन बनाना सही है
बच्ची का जन्मदिन बनाना ग़लत।
बेटों का दोस्तों के जन्मदिन में जाना सही है
बेटियों को बाहर जाना ही ग़लत।
बेटों को अपना करियर चुनना सही है
बेटियों को करियर का सोचना ग़लत।
बेटों को घूमना सही है
बेटियों को बाहर जाना ग़लत।
बेटों का काम करना सही है
बेटियों का काम करना ग़लत।
बेटियों को बेटा कहना सही है
बेटों को बेटियाँ कहना ग़लत।
इस संसार में बेटों और बेटियों में
भेदभाव करना सही है
और इंसान बनना ग़लत ।।