STORYMIRROR

HITESH AHUJA

Abstract Inspirational Others

3  

HITESH AHUJA

Abstract Inspirational Others

अभी जीवन बाकी है

अभी जीवन बाकी है

1 min
74

सपने संभाल के रखना

अभी जिंदगी से उलझना बाकी है

शरारत है मौसम की 

अभी कायनात से लड़ना बाकी है


इतने में हार मान गए

अभी तो बहुत अरमान बाकी है

कहां सो जाए हम

अभी तो कहीं परवाने बाकी है


शाम के अंधकार में 

अपने आप को ना खो देना 

अभी जिंदगी की प्रभात बाकी है

अभी कहीं इच्छाएं बाकी है


समय रहते संभल जाना

सितारों से वार्तालाप बाकी है

सुशांत शामिल होगया उनमें

अभी तुम्हारी जिंदगी बाकी है


अपनों से बात कर लेना,

तेरा परिवार बाकी है

हार ना मानना, क्योंकि दुनिया में

मां- बाप को उपहार देना का, 

इसके अलावा कोई अवसर ना बाकी है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract