STORYMIRROR

Kamini sajal Soni

Abstract

3  

Kamini sajal Soni

Abstract

घर पर साथ रहो सब मिलकर

घर पर साथ रहो सब मिलकर

1 min
522

आज संपूर्ण विश्व में

यह कैसी आंधी है उठी।

एक करोना वायरस से

चारों ओर हाहाकार मची।


आज अपने देश को

हम सभी को मिलकर बचाना होगा

घर पर रहकर साथ सभी के

विपत्ति को हराना होगा।


चेहरे पर मास्क लगाकर रखना

हाथ पैर साबुन से धोना।

स्वच्छता का रखो ख्याल

बस इतना ही सबसे कहना।


नमन उन्हें जो आगे आए

जनता के सेवक बनकर।

एक विनती करते हैं सबसे

घर पर साथ रहो सब मिलकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract