घर में रहो घर में रहो
घर में रहो घर में रहो
घर में रहो घर में रहो।
हम तुझ से नहीं डरते कोरोना से कहो।
हमने है ठाना तुझ को है भगाना।
बस याद रहे सबसे दूरी है बनाना ।
घर में रहो घर में रहो।।
नमस्ते हम करेंगे कोरोना से ना डरेंगे।
हम तो बस घर में ही आहें भरेंगे।
हम तो तुझ से नहीं डरेंगे।
घर में रहो घर में रहो ।।
हाथों को बार-बार साबुन से धोएंगे।
स्वच्छता को अपनाएंगे।
बगैर मास्क लगाऐ घर से
बाहर नहीं जाएंगे।
तुझ को हम भगायेंगे।
घर में रहो घर में रहो ।।
