STORYMIRROR

Rahulkumar Chaudhary

Tragedy

4  

Rahulkumar Chaudhary

Tragedy

घोंसला चिड़ियों का

घोंसला चिड़ियों का

1 min
359


तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने मकान में,

चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में।


पल भर में आती पल भर में जाती थी वो,

छोटे छोटे तिनके चोंच में भर लाती थी वो।


बना रही थी वो अपना घर एक न्यारा,

कोई तिनका था, ना ईंट उसकी कोई गारा।


कुछ दिन बाद....

मौसम बदला, हवा के झोंके आने लगे,

नन्हे से दो बच्चे घोंसले में चहचहाने लगे।


पाल रही थी चिड़िया उन्हे,

पंख निकल रहे थे दोनों के,

पैरों पर करती थी खड़ा उन्हे।


देखता था मैं हर रोज उन्हें,

जज्बात मेरे उनसे कुछ जुड़ गए ,

पंख न

िकलने पर दोनों बच्चे,

मां को छोड़ अकेला उड़ गए।


चिड़िया से पूछा मैंने..

तेरे बच्चे तुझे अकेला क्यों छोड़ गए,

तू तो थी मां उनकी, 

फिर ये रिश्ता क्यों तोड़ गए?


चिड़िया बोली...

परिन्दे और इंसान के बच्चे में यही तो फर्क है,


इंसान का बच्चा.....

पैदा होते ही अपना हक जमाता है,

न मिलने पर वो मां बाप को,

कोर्ट कचहरी तक भी ले जाता है।


मैंने बच्चों को जन्म दिया,

पर करता कोई मुझे याद नहीं,

मेरे बच्चे क्यों रहेंगे साथ मेरे

क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं।   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy