ग़ज़ब की है यह दुनिया
ग़ज़ब की है यह दुनिया
ग़ज़ब की है यह दुनिया
हाँ, सच में ग़ज़ब की है यह दुनिया
कोई नीट, यु.पी.स.सी या जेइइ टॉप
करके न्यूज़ में छा जाते हैं
और कोई फ़ैल होने के कारण
खुदखुशी करके न्यूज़ में आ जाते हैं
ग़ज़ब की है यह दुनिया ।
ग़ज़ब की है यह दुनिया
हाँ, सच में ग़ज़ब की है यह दुनिया
कोई मिलियनर बिलियनर बनके भी
पैसों के पीछे भागते हैं
और कोई इत्तु सा कमाकर
खुशी खुशी जीते हैं
ग़ज़ब की है यह दुनिया ।
ग़ज़ब की है यह दुनिया
हाँ, सच में ग़ज़ब की है यह दुनिया
कोई अमीर हैं और क्राइम करें
तो पुलिस को खरीद ले
और कोई गरीब एफ.आई.र लिखने आये
तो पहली फुर्सत में निकल
ग़ज़ब की है यह दुनिया ।
