STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Classics

3  

Rishabh Tomar

Classics

गांधी जी

गांधी जी

1 min
223

सत्य अहिंसा और त्याग का

जग को पाठ पढ़ाया था

सत्याग्रह की राह बताकर

तम को दूर भगाया था


देश बने सुंदर इस ख़ातिर

कचड़ा कूड़ा साफ किया

बाल्यकाल से दयावान थे

हिंसक को भी माफ़ किया


सुख समृद्धि देश मे फैले

ये था बस उनका सपना

दया प्रेम के संग सभी का

दुख लगता उनको अपना


सदा जीवन सोच बड़ी कर

बने देश मे सन्त महान

सत्य अहिंसा के बल पर 

आज़ाद किया था हिंदुस्तान


थप्पड़ खाकर भी लोगो से

उनने हरदम प्यार किया

लाखों लोग जुटा इस तरह

इस भू का उद्धार किया


युद्ध हुआ कोई भी उसमें

इक जीता इक हारा है

ईर्ष्या द्वेष पाल ह्रदय ने

न समाधान स्वीकार है


लेकिन गांधी अस्त्र अहिंसा 

से होती कोई हार नही

जश्न जीत का भी मनता 

और होती काटा मार नही


सबको राह बताती प्रकृति

करके क्षमा महान बनो

पशु बदला लेते है जग में

इंसा हो इंसान बनो


नफरत द्वेष मिटाना है तो

ऋषभ यहाँ इतना करना 

गांधी जी के पदचिन्हों संग

गांधी दर्शन को वरना 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics