STORYMIRROR

AKSHAT YAGNIC

Abstract

3  

AKSHAT YAGNIC

Abstract

एक विचार

एक विचार

1 min
387

लिखने को जब मैंने कलम उठाई

मेरे मन से एक आवाज आई

मन है एक सागर जिसमें विचार है तैरते

हिलोरे मार कर कभी इधर कभी उधर है ठहरते

इन्हीं विचारों को है मुझे संभालना

किनारे तक लेकर मुझको ही है जाना

माना है यह कार्य कठिन

लगेंगे इसमें बहुत दिन

पर सामना होगा जब मंजिल से

कहूँगा तब मैं भी अपने मन से

हाँ मैंने पार किया यह सागर

खड़ा हूँ खुशी से इस तट पर आकर


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract