एक प्यारा सा सवाल !
एक प्यारा सा सवाल !
दोस्तों ने आज पूछा हम से,
बताओ कितना प्यार करते हो तुम उन से,
यूँ तो प्यार है सिर्फ ढाई अक्षर से बना,
पर प्यार उनसे है कितना, आसान नहीं बताना,
मेरा प्यार उनके लिए बड़ा सीधा साधा सा है,
झूठा सा पर एक सच्चे रिश्ते सा है,
दूरी में भी साथ हो एक ऐसे अहसास सा है,
पेड़ की ठंडी छॉंव सा है,
कभी गिरने ना दे एक ऐसे सहारे सा है,
उनके होठों की हँसी और मासूम बातों की वजह सा है,
बिना कुछ कहे जो सब समझ ले,
बिना माँगे जो अपना सब दे दे,
मेरा प्यार का रिश्ता उन से,
बस बड़ा गहरा सा है।।