STORYMIRROR

Anil Jaswal

Classics

4  

Anil Jaswal

Classics

एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी

एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी

1 min
382

सबसे प्यारा,

है कुछ,

तो वो,

एक बच्चा,

जो बिल्कुल शुद्ध होता,

भगवान  का रूप होता,


हर किसी सेे,

प्यार  करता,

बिना किसी बैर विरोध होता,

किसी से कोई,

मत भेद ‌ नहीं करता,

जो भी  उसे बुलाता,

झट से,

उससे दोस्ती कर लेता।


उधर पहली पीढ़ी दादा जी,

होते अनुभव की खान,

हर बात  में,

सलाह ले सकते,

सब उनसे प्यार करता,

सबकी मदद करते,


गांंव में,

सबसे बुजुर्ग,

हर उत्सव में,

होती उनसे शुरुआत,

उनकी पहचान,

सीधी साधी सी,

हाथ में छड़ी,


काली पैंट और सफेद कमीज,

बाल उपर की ‌‌‌‌ओर,

अनुशासन से ओत ‌प्रोत।‌


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics