STORYMIRROR

एक नज़र

एक नज़र

1 min
330


एक तेरी मुस्कुराहट

एक तेरी नज़र

दोनों ही मेरी

ज़िन्दगी का सामान है

और भी परिन्दें है

जिनके लिए

बस एक ही आसमान है

फिर भी तलाश उनको

किसी नये आसमान की है

तभी उनकी परवाज़

कुछ लड़खड़ाई सी है

एक मुस्कुराहट तेरी

मेरे दोस्त सी लगती है

उस पर यह नज़र तेरी

तलवार सी चलती है

मुश्किल है बच पाना

किसी अजनबी का इनसे

फिर भी दिलों में

हर रोज़ कोई

जंग सी लगती है.......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract