STORYMIRROR

Kumar Gaurav Vimal

Abstract

4  

Kumar Gaurav Vimal

Abstract

एक लड़की सहमी सहमी सी...

एक लड़की सहमी सहमी सी...

1 min
287

नदी किनारे जो मैं चला तो एक लड़की मिली सहमी सहमी सी,

देखकर उसे मेरे दिमाग में आई एक सोच गलतफहमी सी.....


रुककर मैं बस पूछ पड़ा क्या है उसके दिल का हाल,

जाग उठी वो अपने सपने से सुनकर मेरा यह सवाल...

ढकेल दिया उसने मुझे नदी में पल में ही मैं तेज़ धार बन गया,

तब दिल से मेरे आवाज़ आई अरे तू तो इसका शिकार बन गया...

बचा ना पाया मुझे कोई मौत हुई मेरी बड़ी बेरहमी सी,

दूसरे शिकार के इंतज़ार में बैठ गई फ़िर वो लड़की सहमी सहमी सी!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract