STORYMIRROR

Mohit Agrawal

Romance

2  

Mohit Agrawal

Romance

एक खत तेरे नाम

एक खत तेरे नाम

1 min
48

अच्छा लगता है यूं ही देर रात तुझे बातें करना,

अच्छा लगता है तुजसे दूर होकर भी तुझे अपने पास महसूस करना,

अच्छा लगता है तेरा यूं मेरे लिए, मुझसे लड़ना,

अच्छा लगता है कुछ कच्ची से कुछ पक्की से बातें करना।

अच्छा लगता है तेरे मेरे साथ होना,

तेरे बारे में जानना,

तेरी ख़ुशी में खुश होना,  

तेरे दर्द में रोना।

इज़हार करना नही आता पर अच्छा लगता है तेरे मुझे यूं बुद्धू बोलना,

अच्छा लगता हैं मुझे तेरा लिए इंतजार करना,

एक ही फरियाद है रब से,

इस सफर में तेरा हमसफ़र बन साथ चलना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance