STORYMIRROR

Swapnil Saurav

Romance

3  

Swapnil Saurav

Romance

एक हसीन मुलाकात

एक हसीन मुलाकात

1 min
238

ज़िन्दगी की राह पर, भटका हुआ मुसाफ़िर बन गया था

बेरंगी सी थी जिंदगी, तन्हा लम्हों में जीता चला जा रहा था।

फिर वक़्त ने ऐसी चाल चली, ख्वाब हक़ीक़त बनने लगे

एक हँसी सामने आई और दिल में समाने लगी।


दिल झूम उठता है जब याद आती है हमारी पहली मुलाकात

पलकें उठी नज़रें मिली दिल से दिल की हुई बात।

दिल के दरवाज़े पे हुई आहट, मिले हो जैसे खुशियों के जज्बात

भा गई मुझको उनकी चेहरे की मासूमियत और बातों की नज़ाकत।


अब तक थी जो परायी, बिल्कुल अनजानी, लगने लगे अब अपने

क्या बताऊँ, उसने खुली आँखों में दे दी ढेर सारे सपने

एक दिन हिम्मत जुटाया और प्यार का इज़हार किया मैंने

किस्मत चमका, बात बढ़ी आगे और दिल के तार लगे जुड़ने।


अब हमने थाम लिया हैं एक दूसरे का हाथ,

वादा किया है निभाने का जीवन भर का साथ।

अब गाते हैं खुशियों के गीत मिलके हम दिन और रात

जीवन को बना देती है हसीन, कभी कभी एक मुलाकात।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance