STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

एक दिया बालें संस्कार के लिए

एक दिया बालें संस्कार के लिए

1 min
210

अबके दीपावली पर बालें दीप एक आस के लिए ;

अपने अंतस की भावनाएं हों नेक खास के लिए !


एक दिया बालें अपने शुभ पावन संस्कार के लिए ;

अपने सद्गुणों को देने एक सुदृढ़ आकार के लिए !


एक दिया बालें अपने बुजुर्गों और पुरखों के लिए ;

करें उन्हें स्मरण उनके जीवन के सही अर्थों के लिए !


एक दिया चौपाल पर बालें सारे समाज के लिए ;

नव - परिवर्तन के निमित्त नूतन आगाज़ के लिए !


एक दिया एहतियात से बालें नई पीढ़ी के लिए,

उनके लिए बने अनुकरणीय एक सीढ़ी के लिए !


और...एक दिया ज़रूर बालें खुद अपने लिए ;

कुछ पल जिएं खुद के लिए व अपने सपने के लिए !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics