एक दिन ऐसा आयेगा
एक दिन ऐसा आयेगा
एक दिन ऐसा आयेगा
जब तुम अकेले रह जाओगे
हमारी हर शैतानी को याद
करोगे
लेकिन फिर भी हम लौट के
वापिस न आयेंगे
तुमसे दूर बहुत दूर चले
जायेंगे
जब तुम किसी मुसीबत में
होगे
लेकिन तुम अपना दुख
किसी से कह न सकोगे
अंदर ही अंदर एक घुटन के
साथ जियोगे
फिर तुम्हे अहसास होगा की
कोई था जो तुम्हे सुनता था
तुम्हारे हर दर्द को महसूस
करता था
तुम्हे एक दोस्त की तरह
समझाता था
लेकिन आज वो शख्स
नही है
जो तुम्हारे गम में साथ
निभा सके
फिर तुम्हारी आंखों से आँसू
रुक न पाएंगे
एक दिन ऐसा आयेगा
जब तुम अकेले रह जाओगे।
