STORYMIRROR

Dr Baman Chandra Dixit

Inspirational

4  

Dr Baman Chandra Dixit

Inspirational

एक छोटा सा दीया

एक छोटा सा दीया

1 min
399

एक दीया छोटा सा जलाये रखना

रफ़्ता ज़िंदगी की चलाये रखना

ये तो त्योहार है खुशियों की यारों

दिल से दिल को मिलाये रखना।।


दिल मिले तो खिलखिलायेंगे सारे

मन गगन में झिलमिलायेंगे तारे

सितारें भी आज उतरेंगे जमीं पर

अपनी आंगन को सजाये रखना।।


यहाँ वहाँ आज पसरी है खुशियाँ

नज़रें जाएगी जहां दिखेगी भी वहाँ 

दिलकश नज़ारा है नज़र भर देखो

ज्योत प्रीत का यूँ ही जलाये रखना।।


जन जन में प्रीत मन मन में पुलक

 तन तन में हर्ष उल्लासों का झलक

भाईचारे से हटकर कौम में मत बंटो 

पावन इस पर्व को पावन ही रखना।

एक छोटा सा दीया जलाये रखना ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational