STORYMIRROR

jyoti diwakar

Tragedy

4  

jyoti diwakar

Tragedy

एक बार आ जाओ न पापा

एक बार आ जाओ न पापा

1 min
864

हर पल आपको

महसूस करती हूं

आपकी फोटो को

देखकर जीती हूंं,


अहसास होता है

आप नहीं है तो

कितनी अकेली हूं

हर वक्त आपको

याद करती हूं,


बस एक बार लौटकर

आ जाओ न पापा

आपका न होना

बहुत खलता है पापा,


बहुत दुःख होता हैं

इस संसार में अकेली हूं

अपने पास एक बार

बुला लो न पापा,


हां गलती हो गई

पर ऐसे भी मुझसे

क्या रूठना पापा

बस एक बार

सांत्वना दे दो न पापा,


हर गलती स्वीकार करती हूं

ऐसे रूठो न पापा

मुझे पश्चाताप

करने दो न पापा,


बेटी हूं आपकी

ऐसे मुंह मोड़ो न पापा

इस जन्म न सही

अगला जन्म आपका ही

साथ मिले

वायदा करो न पापा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy