STORYMIRROR

Tanvi Gupta

Drama

3  

Tanvi Gupta

Drama

ए मेरे गुरु

ए मेरे गुरु

1 min
213

अनपढ़ को अपनाकर

पढ़ा-लिखा बना दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया


नेत्र हीन थे बच्चे आपने

फिर भी पढ़ा दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया


ज़िन्दगी में जो मुश्किल आई

आपने उसे सुलझा दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया


अपनी बुद्धिमाता से आपने मेरा

जीवन सफ़ल बना दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया


आप हैं बड़े समझदार तो किसी ने

अध्यापक दिवस बना दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया


जब हुई उदास मैं प्यारी सी मुस्कान से

मेरा चेहरा खिलखिला दिया

ए मेरे गुरु क्या जादू चला दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama