STORYMIRROR

Tanvi Gupta

Drama

3  

Tanvi Gupta

Drama

माँ

माँ

1 min
453

माँ भगवान का दिया उपहार है

माँ के पास बहुत बड़ा चमत्कार है


माँ के बिन मेरे जीवन का कोई नहीं है आधार

क्योकि सबसे जरूरी है मेरे लिए माँ का प्यार


भगवान हर कहीं नहीं हो सकता

इसलिए उसने माँ को बनाया

आज तक माँ का स्थान कोई न ले पाया


यह उपहार है बड़ा अनमोल

माँ का प्यार कहीं नहीं मिलता मोल


माँ सदा चाहती है कि हम खुश रहें

केवल हमारी खुशी के लिए

माँ ने अनेक दुख हैं सहे


माँ का आदर हम सब को है करना

और यदि आदर नहीं करेंगे तो

बुरा परिणाम हमे ही है भरना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama