STORYMIRROR

Tanvi Gupta

Others

2  

Tanvi Gupta

Others

बचपन

बचपन

1 min
184

सबसे अलग था दोस्तों बचपन का जमाना

खेलना कूदना और बारिश में नहाना।


मम्मी के हाथ से खाना खाना

पापा के कंधे पर बैठ कर बाज़ार जाना।


जब मम्मी की डाँट से दादी थीं बचाती

और जब होता बुखार तो सो न पाती।


दादा का दुलार पाना

और उनके साथ बगीचे में घूमने जाना।

गुदगुदी कर दूसरों को हँसाना

और छोटी छोटी बातों पर रूठ जाना।


बात बात पर जब ढूँढते मस्ती का बहाना

और सुहाने मौसम में थे जब गाते गाना।


तब कोई न था पराया सब थे अपने

देखते थे जब डॉक्टर ,इंजिनीयर बनने के सपने।


बचपन था एक बड़ा खजाना

यही तो है दोस्तों बचपन का जमाना।








Rate this content
Log in