STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Tragedy Action Thriller

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Tragedy Action Thriller

दुनिया से जाने वाले

दुनिया से जाने वाले

1 min
300

दुनिया से जाने वाले

जाने चले जाते हैं कंहा ......

धरती पर रहते हैं तो

होती है लाखों चर्चा

दुनिया से जाने के बाद

नहीं मिल पाते उनके निसां

हर कोई ढूंढा करता

जाने वालों के पद चिन्न है कंहा. ...


यादों में याद आते पल पल

उन्हीं के ख्याल है आते पर

देखो ना वो खुद मिल पाते यंहा. ....

कोई कहता बन गये आकाश

मे तारे, कोई कहता भगवान को

थे प्यारे, फिर उन्हें ढूंढने जायें कंहा. ..


बचपन से साथ निभाने वाले

हर पल सताने वाले

हंसाने और रुलाने वाले

जिंदगी भर के लिये रुला कर

हमेशा के लिए जाने चले जाते है कंहा. ...


मिलते हैं तस्वीरों में

यादों के गलियारों में

आवाज तक सुनने को तरस जाते

पिछे रहने वालों के कान

जाने चले जाते है कंहा ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy