STORYMIRROR

संदीप सिंधवाल

Inspirational

3  

संदीप सिंधवाल

Inspirational

दरिया - कुंडलियां

दरिया - कुंडलियां

1 min
232

बहता पानी क्या कहे,

सुन इसकी आवाज।

कहां सागर मंजिल है,

कहां किया आगाज।।


कहां किया आगाज,

कब तक हि बहते रहना।

मानस की गन्दगी,

कब तक हि ले कर बहना।।


कहे 'सिंधवाल' मित्र,

आप पीड़ा जल कहता।

आज थोड़ा भारी,

कल तक हल्का था बहता।।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational