दर्द
दर्द
जीवन दर्द का प्याला है
बड़ा ही इसने साला है
जपी इसके नाम की माला है
पिया इसका हाला है।
दर्द का पड़ा छाला है
दिया दर्द ने हवाला है
बेकाबू मेरा नाला है
लगाया दर्द पर ताला है।
जग, दर्द का बड़ा ही निराला है
बचा इससे कोई नसीबो वाला है
जितना दर्द को पाला है
उतना ही दर्द ने साला है।
