Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Nishi Singh

Abstract

2  

Nishi Singh

Abstract

दोहरी दुनिया

दोहरी दुनिया

1 min
264


जीवन में जो निकले, दो कदम थे आगे,

लोगों ने खींचा, चार कदम पीछे ।

जो अपने कहे जाते थे,

कहलाने लगे वो पराए ।

सब सोचने लगे,

बताओ कैसे इन्हें डुबाए ।

जाने ये कैसी रीत है,

अपनों की अजीब प्रीत है ।

तुम्हारे हार में ही उनकी जीत है,

सब कहते है, हम तुम्हारे मीत है।

जलने की बू आती है,

खुशी गले के नीचे नहीं जाती है ।

फिर भी गुणगान गाते है,

कहते है आप हमें बहुत भाते है ।

जाने ये कैसी दुनिया है,

जाने ये कैसे नाते है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract