STORYMIRROR

Praveen Gola

Tragedy Inspirational

4  

Praveen Gola

Tragedy Inspirational

दोगले लोग

दोगले लोग

1 min
322

नफरत करती हूँ मैं गर पूछो तो ,

इन दोगले लोगों से बहुत ,

जो आप के साथ कुछ और ,

दूसरों के साथ होते कुछ और।


ऐसे लोग बहुत ज्यादा खतरनाक ,

ये कभी भी तुम पर करते वार ,

तुम मासूम बन इन्हे करते प्यार ,

ये पागल बन तुम पर करते अधिकार।


इनकी मानसिकता जब सामने आती ,

तब इनकी आँखें बदल जातीं ,

ये तब खुद को निर्दोष बता कर ,

तुम पर करते शब्दों के वार।


ऐसे लोगों को सबक सिखाना ,

हम को भी अब सीखना होगा ,

जब वो वार करें चोरी से ,

तब अपने वार से उनको चीरना होगा।


अगर तुम चरित्रहीन हो उनकी नज़र में ,

तो चरित्रवान वो खुद भी नहीं हैं ,

जो औरों के चरित्र पर ऊंगली उठाये ,

उसके खुद के चरित्र में कमी बड़ी है।


इसलिये याद रखना ये सबक हमेशा ,

कि कभी किसी दोगले को ना दोस्त बनाना ,

वो खुद तो बर्बाद होगा सच बोलूँ ,

और चाहेगा तुम्हे भी राह से भटकाना।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy