STORYMIRROR

इंदर भोले नाथ

Abstract

2  

इंदर भोले नाथ

Abstract

दो पल दिल बहल जायेगा

दो पल दिल बहल जायेगा

1 min
433


रहें गुमसुम कब तलक खुद में दम निकल जायेगा,

कोई गुफ्तगू कर ले पल दो पल दिल बहल जायेगा।


रहता नहीं ठहरा हुआ ये वक्त बदल जायेगा,

जब रू ब रू होंगे आईने से ख्वाब रेत सा फिसल जायेगा।


यूँ ही खामोश रह लेतें हम उम्र भर "इंदर",

यूँ इस कदर ना तोड़ता हमें खामोशियों का असर।


गुमनाम सा इक "दर्द" रूह तक ढल जायेगा,

कोई गुफ्तगू कर ले पल दो पल दिल बहल जायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract