STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Abstract

3  

Meenakshi Kilawat

Abstract

दिया और बाती

दिया और बाती

1 min
311

अपना दुखड़ा किसी को अगर

ना हो पसंद फिर क्यों गाए रोना 

अपने अपने किस्मतके भोग को

कांटों भरी या फूल भरी राह पर चलना।


जीवन है यह जीवन भर का मेला

यहां सब रास्ते हैं उबड़ खाबड़

संभल संभलकर पार करोगे

भर जाएगी फिर अपनी कावड़।


डगर दर डगर भटककर अपनी

मंजिलें तय करना अपने हाथ है 

रास्तों से घबराकर चलना छोड़ दिया 

तो वहीं पर शाम होनी है।


श्रीरामचंद्र प्रभु को भी मिला था

चौदह वर्ष का वनवास

रास्तों से हटाई सब आपत्तियां

रचा सुवर्णमय इतिहास।


बैठे-बैठे नहीं होता है मंगल

पल-पल जल कर तेल और बाती

जलती रहती है साथ साथ

तभी वो घर-घर में वर्चस्व जगाती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract