STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Inspirational

3  

Raja Sekhar CH V

Inspirational

दिनचर्या में सामंजस्य

दिनचर्या में सामंजस्य

1 min
324

प्रति व्यक्ति के जीवन में है निर्धारित दिनचर्या,

पर्याय पर्याय में समयानुसार आगे बढ़े यही दिनचर्या।


अपने आर्थिक संपत्ति हेतु उचित पदवी है आवश्यक,

अपने शारीरिक स्वस्थ्य हेतु व्यायाम खेल हैं अत्यावश्यक।


कार्यालय को जाने के लिए चाहिए शासकीय वेशभूषा,

खेल के मैदान में जाने के लिए चाहिए खिलाड़ियों का वेशभूषा।


यह शरीर है प्रकृति का उत्कृष्ट उपहार,

यथासंभव पालन करें खेलकूद क्रीड़ाओं का समाहार।


नौकरी की कार्यकुशलता से मिल सकता है निर्द्दिष्ट पारिश्रमिक,

खेल जगत में सिद्धहस्तता के उपार्जन से मिल सकते हैं उपाधि सुनाम अनेक।


पेले हैं पैरों से खेले जानेवाले गोलक खेल के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी,

माराडोना हैं इसी फुटबॉल खेल के अन्यतम विश्व विख्यात खिलाड़ी।


खेल और नित्यकर्म में रखना है सामंजस्य,

समुचित समय में सही काम करना है सुखी जीवन का रहस्य।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational