दिल वाले
दिल वाले
बातों ही बातों में उनसे,
प्यार हो गया,
बिना मिले तस्वीर से उनके ,
लगाव हो गया,
शिकवे शिकायत का दौर अब
उनसे आम हो गया,
हमारे भी जीने का इंतजाम
हो गया
हर पल उन्हे याद करने का
अब काम हो गया,
वो चाहे न चाहे अब तो हमारे,
दिल में उनका मकान हो गया,
उन्हें पता भी नही की हम
भी है उनके चाहने वाले,
पर उन्हें तो लगता है जैसे
है हम काले दिल वाले।