दिल वाले व दिमाग वाले
दिल वाले व दिमाग वाले
अच्छे बहुत होते हैं
साफ दिल वाले
इस सादगी के मजे लेते हैं
दिमाग वाले
सुना है कभी बुढ़ापे में भी
दिल जवां हो जाता है
बात यह कि एक उम्र के बाद
दिमाग सठिया जाता है
डाक्टरी भाषा में यदि समझे तो
एक ही हालात में
किसी को दिल का दौरा पड़ता
और कोई कोमा में चला जाता है।
