दिल में बसा ले मोहे श्याम
दिल में बसा ले मोहे श्याम
दिल में बसा ले मोहे श्याम।
अपना बना ले मोहे श्याम।
तुझे मिलना और तुझे पाना,
तू हे मेरा श्याम सलोना।
अब न बहाना करना श्याम,
दिल में बसा ले मोहे श्याम।।
बिरहा की अग्नि में जलना,
बहुत कठिन हे उसको सहना।
अब न तड़पाना मोहे श्याम,
दिल में बसा ले मोहे श्याम।
आस लगी हे तोहे मिलना,
आ के जल्दी मुखड़ा दिखाना।
सुना दे "मुरली" मधुर श्याम,
दिल में बसा ले मोहे श्याम।