दिल जीतने का हुनर
दिल जीतने का हुनर


अपने शब्दों से दिल जीतने का हुनर तो
खूब आता है हमको,
पर हर कोई जो दिल में आने की कोशिश करे ये मंजूर नहीं हमको,
प्यार एक बार करना था सो कर लिया हमने,
बार बार प्यार करने वाले व्यापार करते है प्यार नहीं,
बस एक सीख याद है हमें हमारे बड़ों की,
कि कभी भी किसी का दिल ना दुखाना,
ये शब्द ही दिल जीतते है और तोड़ते है,
इन शब्दों को तुम सोच समझकर ही बोलना,
रिश्ते ये ही बनाते है रिश्ते ये ही तोड़ते हैं,
प्यार भरी बातें करने वाले तो हज़ारों मिलेंगे,
अंत तक साथ जो निभाये उसका हाथ ना छोड़ना,
अपनी बातों से ही तुम इस जग मन जीत लेना ।