दिल है बवरा
दिल है बवरा
दिल है बावरा
जो इधर उधर फिरता है
जाने किसे ढूँढ़ता है
तलाश है उसे उस सच्चे साथी की
जो हर पल उसका साथ दे
दिल है बावरा
जो इधर उधर फिरता है
कभी इस डाल पे
तो
कभी उस डाल पर
बावरे की तरह फिरता है
जाने किसी की तलाश है
रुकना चाहता है
मगर दिल है कि मानता नहीं है
बावरा मन है
जो रुकता नहीं है
जो इधर उधर फिरता है