दिल धड़कने दो
दिल धड़कने दो
दिल धड़कता है, तो धड़कने दो,
दिल मचलता है, तो मचलने दो,
दिल बहकता है, तो बहकने दो,
दिल राह भटकता है, तो भटकने दो,
दिल है, दुकान नहीं कि शटर डाउन करोगे,
दिल है, मकान नहीं कि ताला बंद करोगे,
दिल है, दुश्मन नहीं काहे उसकी बात न मानोगे,
दिल बनता है दीवाना तो बनने दो,
दिल चाहता है खो जाना तो खो जाने दो,
दिल एक है ,
जीवन भी एक है,
क्यों इसे वृथा जाया करना।

