STORYMIRROR

Vivek Pandey

Comedy

3.0  

Vivek Pandey

Comedy

दिखावा और दुनिया

दिखावा और दुनिया

1 min
29K


ऐनक पहन के दुनिया देखी, असली वाली दिखी नहीं।

लेंस भिड़ाते जीवन बीता, फोकस का कुछ पता नहीं॥ 

झूठी शान पे हुयी लड़ाई, असली का कुछ पता नहीं।

गम मे सारा जीवन बीता, खुशी कहाँ है पता नहीं॥

दौड़ भाग के दुनिया देखी, सही से कुछ भी दिखा नहीं।

झूठे हँसते चेहरे देखो, भाव कहाँ हैं पता नहीं॥

बिन मतलब की लिखी कहानी, किरदार कहीं भी दिखा नहीं।

बातें कर दी बड़ी बड़ी, सच-झूठ का पता नहीं॥

प्रेम की धुन मे दुनिया पागल, त्याग किसी मे दिखा नहीं।

और हर तन को इक राधा चाहिए, मन में मोहन दिखा नहीं॥

ऐनक पहन के दुनिया देखी, असली वाली दिखी नहीं...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy