STORYMIRROR

Nikita Dhulekar

Comedy

4  

Nikita Dhulekar

Comedy

बुलबुले

बुलबुले

1 min
83

बद्तमीज़ बुड़बुड़ाते बुलबुले

बर्दाश्त के बाहर हो गए थे

दरवाज़े पे खट खट का इंतज़ार था

आने वाले को घड़ी की सुई से बैर था

बद्तमीज़ बुड़बुड़ाते बुलबुले शोर मचाने लगे थे

उछल उछल के उँगलियों को जला रहे थे

आँच धीमी हो जाती तो उम्मीद ठंडी पड़ जाती

फिर कुंडी खट खटाई तो आँख मुस्कुराई

जल्दी से पानी में चायपत्ती मिलाई

अदरक और इलाइची से मिल के के वह ज़ोर से चिल्लाई

बद्तमीज़ बुड़बुड़ाते बुलबुले शांत हो गए

घड़ी से अब कोई सरोकार नहीं था

सफ़ेद रंग की प्याली मैं चाय का रंग और गहरा था

छोटी चुस्कियों में तेरी कहानी का हर शब्द सुनहरा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy