पप्पू गर्लफ्रेंड और डिनर
पप्पू गर्लफ्रेंड और डिनर


पप्पू को उसकी गर्लफ्रेंड ने डिनर पर बुलाया,
उसको अपनी पूरी फैमिली से मिलवाया।
पर आज पप्पू का नसीब था ख़राब,
बेचारे को लगे हुए थे जुलाब।
सारा परिवार बैठ गया करने डिनर,
पप्पू बोला रब जी आज बनाओं मुझे विनर।
पप्पू के पेट में शुरू हुई गुड-गुड़,
और बेचारा मन-ही-मन रहा कुड-कुड़।
और पू पू पू की आती गई फिर तो आवाज,
साथ में बैठा था उसके एक टॉमी भी आज।
गर्लफ्रेंड के पिता ने हट वहां से डांट टॉमी को लगाई,
आरोप लगा टॉमी पर पप्पू को ये समझ हसीं आई।
मानों आज तो पप्पू के पेट ने कर दी थी पार सारी हद,
पप्पू ने मारे फिर जो लगातार दस-बारह दे दनादन पद।
पप्पू बेचारा तो आज जैसे गया मारा,
गर्लफ्रेंड के पापा का हुआ हाई पारा।
क्रोध को करके कंट्रोल बोले टॉमी तू हटेगा तब,
जब पप्पू तेरे ऊपर कर देगा लबालब।