धूम्रपान के अंजाम
धूम्रपान के अंजाम
सब जानते हैं धूम्रपान का अंजाम
फिर भी लगे रहते हैं दिल जलाने में,
सब जानते हैं कुदरत का परिणाम
फिर भी लगे रहते हैं आजमाने में l
कभी तो रोकना होगा इस अंजाम को,
काम खुद पूरे नहीं होते जमाने में,
एक दिन बोझ बन जाएगी जिंदगी,
फिर तुम लगे रहना आजमाने में l
सब जानते हैं धूम्रपान का अंजाम
फिर भी लगे रहते हैं दिल जलाने में l
मत उड़ाओ जिंदगी को यूं धुएँ में
किसी और की जिंदगी भी है दाव में,
ऐ मत भूलो कि तुम अकेले ही हो
और भी जिंदगी बैठी हैं तेरे छाव में l
सब जानते हैं धूम्रपान का अंजाम
फिर भी लगे रहते हैं दिल जलाने में l
स्वयं को जागृत कर सकते हो तुम
एक ऊर्जा शक्ति है तेरे अंतरमन में,
छोड़ कर धूम्रपान की लत को अब
बचा सकते हो जो बैठे हैं तेरे आचमन में l
सब जानते हैं धूम्रपान का अंजाम
फिर भी लगे रहते हैं दिल जलाने में,
सब जानते हैं कुदरत का परिणाम
फिर भी लगे रहते हैं आजमाने में l
