STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

मुक्तक

मुक्तक

1 min
389

वो कौन हैं जो भारत की हार पर जश्न मना रहे हैं 

खुशी में पागल हो गये हैं और पटाखे छुड़ा रहे हैं 

इनकी हरकतों से लगता है कि ये वफादर नहीं हैं 

फिर ना कहना कि इन्हें गद्दार कह कर बुला रहे हैं 


भाइयो, अब तो पहचानो इन जश्न मनाने वालों को 

"तेरा मेरा रिश्ता क्या" का नारा खूब लगाने वालों को 

इतने साल गुलामी झेल ली अब तो सुधर जाओ यारो 

इतिहास भी माफ नहीं करता गफलत में सोनेवालों को 


जिनके दिलों में घृणा भरी होती है जश्न वही मनाते हैं 

ताज्जुब होता है भारत की हार पर ये कैसे मुस्काते हैं 

इनकी वफादारी कहां पर है, सब लोग जानते हैं इसे 

आओ दोस्तो इनको, इनकी असली जगह पहुंचाते हैं 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action