धुंधलाई तस्वीर
धुंधलाई तस्वीर
एक दो दिन की अब तो बात नहीं,
अरसों से हुई तुझसे मुलाकात नहीं है,
धुंधलाई तस्वीरों का भी,
अब तो साथ नहीं है।
दुआएँ भी अब लगती है खाली,
शायद तकदीर की लकीरें भी,
बिन तेरे, अब अपने साथ नहीं हैं।
एक दो दिन की अब तो बात नहीं है,
अरसों से हुई तुझसे मुलाकात नहीं है।
