STORYMIRROR

Ratneshwar Thakur

Drama Inspirational

1  

Ratneshwar Thakur

Drama Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
244


बन एक तारा,

कर उम्मीद गगन की,

ध्रुव तारा बन,

कर रौशन जग सारा !


नभ मंडल की आभा जैसे,

सूर्य, चंद्रमा और आकाश हमारा,

ध्रुव तारा बन, कर रौशन जग सारा !


चाँद की शितलता, और,

सूर्य की ज्वाला,

कर प्रकाशित, विश्व बन उजाला !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama