STORYMIRROR

Anuradha Negi

Action

4.3  

Anuradha Negi

Action

धुंध

धुंध

1 min
259


घोर आवरण में छाई है क्यों 

अफरा तफरी मचाई है क्यों 

पूस का माह बाहर ठंड बहुत है 

तू देती बेवजह दंड बहुत है।

कभी श्वेत रंग की धोती सी लिपटी 

तो कभी लगती कणों में गिरने 

छू जाती है जब कभी हम को 

थरथर ठंड लगे हर तन को।

क्यों बुराई लिए अपने अंदर तू 

राहों को यूं बंद कर लेती है 

डरता है राही चलने में तब 

जब तू खुद चलने लगती है।

जिसे रहती मंजिल की चाहत

राह उसके कभी ना आना तू 

मिलना हो जो सूरज से हमको 

उससे पहले ही चली जाना तू।

सारा दिन तू फैली रहती है 

लेकर गहराई में अपना डेरा

आलस दिलाती मुझे बहुत तू 

जब जाती हो तब मेरा सवेरा।

                   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action