STORYMIRROR

Dr. Vijay Laxmi"अनाम अपराजिता "

Inspirational Children

4  

Dr. Vijay Laxmi"अनाम अपराजिता "

Inspirational Children

धरती मां

धरती मां

1 min
254

ये देश हमारा है धरती माँ अपनी है।

कचरा हो कम जिम्मेदारी सबकी है।


यूज ऐन्ड थ्रो से तौबा , निस्तारण करना

पुनर्निर्माण से कचरा उपयोग कर देना 

रेशे-रेशे, बूटे-बूटे का करना है आभार

हर सामान हो मितव्ययी करना प्रचार


ये देश हमारा है धरती माँ अपनी है , कचरा हो कम, जिम्मेदारी सबकी है।


बूंद-बूंद को कर संचित, ये बचाना है

बहते नल बंद करें जल जो पाना है

नयी पीढ़ी को सौगात देकर जाना है

सौर ऊर्जा का महत्व भी समझाना है 


ये देश हमारा है धरती माँ अपनी है , कचरा हो कम, जिम्मेदारी सबकी है।


पाइप प्रयोग हो निषेध वाहन धोने में ,

बाल्टी मग, कर प्रयोग घर के कामों में।

हर पौधा अमानत, फिर से दें नये रोप,

कहीं प्राणवायु कम हो दिखा दे कोप।


ये देश हमारा है धरती माँ अपनी है , कचरा हो कम, जिम्मेदारी सबकी है।


पंचतत्व धरोहर है इनका मान करेंगे,

ले संकल्प हम इनको मैला न करेंगे ।

अभियान चला सबको शिक्षित कर दे ,

धरा साफ-स्वच्छ कर सतरंगी कर दें ।


ये देश हमारा है धरती माँ अपनी है , कचरा हो कम, जिम्मेदारी सबकी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational