धड़कता है दिल
धड़कता है दिल
तुम्हारा नाम लेकर ही धड़कता है ये दिल
चांद से पूछो सितारों से पूछो या
कलियों की प्यारी मुस्कानों से पूछो
तुम्हारा नाम लेकर ही मचलता है ये दिल
बहारों से पूछो नजारों से पूछो या जिस्म से
आँचल उड़ाती हवाओं से पूछो
मत पूछना मगर इस ज़ालिम दुनियां से कभी
जिसने प्यार भरे दिलों को सिर्फ
तोड़ना सीखा है जोड़ना नहीं।

