STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

4  

मिली साहा

Inspirational

डर किसी समस्या का हल नहीं

डर किसी समस्या का हल नहीं

2 mins
309

जीवन में कठिनाइयां उतार-चढ़ाव तो आते जाते रहते हैं,

कठिनाइयां बड़ी तब हो जाती जब हम उनसे घबराते हैं,

दुनिया में कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका कोई हल नहीं,

पर हम चींटी सी समस्या को डरकर हाथी सा बना देते हैं,


डर किसी समस्या का हल नहीं खुद पे विश्वास ज़रूरी है,

स्व-विश्वास की डोर हिम्मत से पकड़े रहना भी ज़रूरी है,

खुद पर विश्वास विशाल सागर में पुल के समान होता है,

जो कठिनाइयों से बचाकर हमें लक्ष्य तक लेकर जाता है,


छोटे से तलाब को नदी समझे तो डूबने का भय सताता है,

ऐसे ही अगर कठिनाइयों से डरो तो वो और हमें डराता है,

घबराना कैसा कांटो पर चलकर ही तो मिलते हैं फूल यहां,

गुलाब को देखो कैसे कांटो के बीच भी मुस्कुराता रहता है,


जीवन में आए जो भी समस्या हंसकर करो उसका सामना,

डर से लड़ना सीख लो क्योंकि ये दुनिया जानती है डराना,

खुद को कमज़ोर समझोगे तो कमज़ोर बनाने वाले बहुत हैं,

अपनी शक्ति पहचानो तभी सीखोगे तुम तूफ़ानों से लड़ना,


समस्या के बारे में सोचने से अच्छा है उसका समाधान ढूंढें,

हिम्मत से अगर ढूंढेंगे समाधान तो खुल जाएंगे सभी रास्ते,

हताश होकर बैठो ना कभी पुनः प्रयास करो बार-बार करो,

समस्याएं बड़ी हो जाने से पहले बदल लो अपनी सोच को,


हर रोज़ एक नई समस्या चुनौती बनकर हो जाती है खड़ी,

पर समस्याओं से लड़ पाते वही जिनकी सोच होती है बड़ी,

जैसा नज़रिया होगा हमारा जिंदगी भी हमें वही दिखाएगी,

हमारी हिम्मत ही तो हमारी समस्या का समाधान बताएगी,


डर के आगे जीत है इसलिए मुश्किलों से कभी डरना नहीं,

मन की शक्ति उजाला करेगी जरूर अंधेरों से घबराना नहीं,

जीवन जीने के लिए तो हर समस्या से हमें लड़ना ही होगा,

मेहनत और विश्वास से उम्मीद का दीया हमें जलाना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational