STORYMIRROR

Mani Loke

Action Classics Inspirational

4  

Mani Loke

Action Classics Inspirational

दौड़

दौड़

1 min
238

दौलत के पीछे जब भागता है आदमी,

खुद को खुदा से जुदा करता है आदमी।

गैरों के गम पर हँसता है आदमी,

मानवता की आड़ में खेलता है आदमी।


दैवी शक्ति प्राप्त है इस आदमी को,

वरदान है दिमाग का दिया इस आदमी को, 

करता जिसका उपयोग ये आदमी,

पर बहक जाता कभी कभी यही आदमी। 


जब बनाता उस वरदान को अभिशाप ये आदमी। 

आदमी ही है जो करता दुखी आदमी को,

लालच का आता जब बुखार आदमी को,

तो तोड़ देता है इंसानियत का थर्मामीटर भी यही आदमी। 


स्वार्थ के चरणों पर देता सत्य का बलिदान यह आदमी,

कर भला सो हो भला भी कहता यही आदमी,

पर करता दूसरों का बुरा भी यही आदमी,

सत्यमेव जयते भी है इसी का नारा।


पर असत्य की हो विजय, इसकी यही कामना 

हाँ यही तो है यह आदमी दौलत के पीछे भागता यह आदमी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action