STORYMIRROR

Poonam Matia

Drama

2  

Poonam Matia

Drama

छंद- कुंडलियाँ

छंद- कुंडलियाँ

1 min
13.9K


बोले गुरु यूँ शिष्य से,

छेड़ो कोई राग।


भला करेंगे हरि स्वयं

जो हो सच्ची लाग।


जो हो सच्ची लाग,

बजेगी धुन फिर न्यारी।


झूमेगा ब्रह्मांड,

लखेगी दुनिया सारी।


इक इक करके आज,

राज़ फिर सारे खोले


गुरु बिन कैसा ज्ञान,

शिष्य फिर मिल के बोले।।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama